Rajasthan Assembly Elections:राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा की ओर से संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार थमने के बाद भाजपा पूरी तरह राजस्थान में प्राचार करने में जुटेंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 10,354 बुजुर्ग तथा 2,701 दिव्यांग एवं बुधवार को 10,125 बुजुर्ग एवं 2,800 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ पूरी तरह उठाया था।
यह भी पढ़े : Haryana News:हरियाणा के युवाओं को नशे के गर्त में झोंका जा रहा: अशोक तंवर
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पात्र 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। स्पेशल मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। 185 मतदाता जो होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित नहीं थे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का रुख राजस्थान की ओर हो गया है। आज भारतीय जनता पार्टी जहां पर घोषणा पत्र जारी करेगी, वहीं इसके पांच बड़े राष्ट्रीय नेता प्रदेश भर में अलग-अलग स्थान पर चुनावी सभाएं करेंगे। कांग्रेस की बात की जाए तो पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और तीन सभाएं संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि दीपावली का त्योहार बीतने और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही अब राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार की धूम आज से शुरू हो जाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही बाड़मेर के बायतु में विधानसभा चुनाव की चुनावी सभा कर प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। लेकिन आज से इसमें और तेजी आ जाएगी।
जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे और उसके बाद दौसा जिले के महुआ और सिकराय विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान में रहेंगे और उदयपुर संभाग के देवली चारभुजा और देवगढ़ क्षेत्र में चुनावी सभाएं करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जयपुर आएंगे और जयपुर जिले की झोटवाड़ा विद्याधर नगर और बस्सी विधानसभा सीटों में चुनावी सभाएं करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पार्टी ने राजस्थान में जबरदस्त ढंग से सक्रिय किया हुआ है। इसी के तहत वे कोटा संभाग में इटावा, बूंदी तथा अजमेर में केकड़ी और पुष्कर तथा किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं करेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जयपुर में रहेंगे और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।