Rain in Delhi NCR Live News: दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्रम समेत पूरे एनसीआर में आज तड़के से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे सड़कों पर जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह से ही आसमान पर बादलों का दबदबा है और मौसम विभाग ने दिन में कहीं-कहीं जोरदार बारिश की संभावना जताई है। आने वाले कुछ घंटे काफी खतरनाक होने वाले है। पहाड़ों में कई स्थानों पर बादल फटे है। कुल्ल, किनौर में चारों ओर तबाही मचा दी है।

नोएडा में तेज बारिश
पहले नोएडा के सेक्टरों में हल्की फुहारें भी शुरू हुई लेकिन बाद में तेज बारिश होने लगी। कई स्थानों पर यातायात जाम की समस्या देखने को मिली है। पुलिस लगातार माॅनिटर कर रही है ताकि जाम की समस्या न हो पाए। हालांकि कुछ इलाकों में सड़कों पर जलभराव के चलते ही जाम की स्थिति बनी है।
दिल्ली में मौसम का मिजाज ऐसा
बता दें कि उत्तर से पूर्व और दक्षिण तक कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर चार जगह बादल फटने और अचानक बाढ़ से हालात बिगड़ गए। शिमला जिले की गानवी घाटी में भारी बारिश से एक पुलिस चैकी, बस स्टैंड और आसपास की दुकानें बाढ़ में बह गईं। दो पुल टूटने से कूट और क्याव पंचायतें बाकी इलाके से कट गईं। लाहौलदृस्पीति की मयाड घाटी में करपट, चांगुत और उदगोस नाला पर बादल फटने से दो और पुल बह गए। यहां कई गाड़ियां, कॉटेज और शेड भी पानी में बह गए।
भारी बारिश से जूझ रहे उत्तराखंड में भूस्खलन की नई घटनाओं में दो लोग लापता और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक जल प्रलय का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने नदियों और नालों के पास जाने से बचने की सख्त चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: जेपी सेनानियों की पेंशन हो गई दोगुनी, नीतीश कैबिनेट ने लगाई 30 प्रस्तावों पर मुहर

