Ghaziabad news : सरकार के आदेश पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने हलाल प्रमाणित उत्पादों को दुकानों से हटवा दिया। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने दर्जन भर से अधिक दुकानों पर जाकर कार्रवाई की। हाल ही में प्रदेश सरकार ने हलाल प्रमाणित उत्पादों की दुकानों पर संग्रहण व बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार के आदेश पर कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कविनगर, शास्त्रीनगर, राकेश मार्ग पर स्थित दुकानों पर छापे मारे। छापे के दौरान टीम ने दुकानों पर रखे सामान की गहनतापूर्वक जांच की। इस दौरान टीम को एक प्रसिद्ध कंपनी के हलाल प्रमाणित सूप और नूडल्स मिले। टीम ने सभी पैकेट्स को सील कर दिया। टीम ने कई रेस्टोरेंट में भी छापा मारा। इस दौरान कोई भी हलाल प्रमाणित उत्पाद नहीं मिला। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 17 स्थानों पर छापे मारे। छापामारी के दौरान टीम ने तीन नमूनों को सील करके जांच के लिए भेजा। इस इस दौरान सीडीएफओ एनएन झा,मोहित कुमार, शैलेंद्र सिंह, निधि रानी, मीरा सिंह, प्रेम सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Ghaziabad news :