राघव चड्ढा की मुश्किलें बढी, अधीर रंजन के संस्पेशन पर विपक्ष का हंगामा

मानसून सत्र के आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार को संसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चैधरी के सस्पेंशन के विरोध में दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं ने हंगामा किया। इतना ही नही आप सांसद राघव चड्ढा की मुश्किलें बढी रही है। प्.छ.क्.प्.।. के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला लिया। इसके बाद में सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़े: मुख्य चुनाव आयुक्त पर कांग्रेस ने दिखाया आडवाणी का लेटर, सरकार पर उठे सवाल

आज दोपहर डेढ़ बजे विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी सांसद शामिल हुए। उधर, राज्यसभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चैधरी के सस्पेंशन का मुद्दा उठा। वही, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा को संस्पेड कर दिया है। सांसद संजय सिंह का निलंबन भी बढ़ा दिया गया है। दोनों सांसद विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाया। हाथ जोड़ते हुए सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि प्लीज मेरा माइक बंद न करें। दरअसल, जैसे ही खड़गे बोलने के लिए उठे सभापति उन्हें रोकने लगे।खड़गे ने आगे कहा, श्हम तो इसमें विश्वास रखते हैं कि कल करने का है तो आज करो।

यह भी पढ़े :मुरादाबाद: हाउसिंग सोसाइटी में बदमाशों ने की भाजपा नेता की हत्या

आज करने का है तो अभी करो। पल में प्रलय होगा फिर करोगे कब। सर डिबेट में छोटी-मोटी बात होती रहती हैं। जब एक-दूसरे के विषय में कहते हैं, अगर वह अनपार्लियामेंट्री हैं, किसी को दुखी करता है तो उस आप कह सकते हैं कि ये अनपार्लियामेंट्री है। ये ठीक नहीं है। इस बीच सदन में उन सांसदों को विदाई दी गई, जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। सभापति जगदीप धनखड़ के बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विदाई दी। खड़गे ने सभापति से कहा श्पता नहीं कि दोबारा हम मिलेंगे या नहीं, हमारी उम्र हो रही है।

यहां से शेयर करें