दादरी सीएचसी की इमरजेंसी व्यवस्था पर उठे सवाल डॉक्टर बोले- हमेशा रहती है साफ-सुथरी

Dadri News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाखा दादरी की इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सवाल खड़े हुए। संवाददाता द्वारा निरीक्षण के दौरान वार्ड की स्थिति अव्यवस्थित पाई गई।

इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार से बात की गई। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल मरीज को लाया गया था। इलाज के दौरान खून बिखर गया था और पूरी टीम मरीज की जान बचाने में जुटी थी।

डॉ. कुमार ने स्पष्ट किया कि प्राथमिकता हमेशा मरीज की जान बचाने की होती है। जैसे ही घायल मरीजों का उपचार पूरा हुआ, तुरंत ही इमरजेंसी वार्ड की सफाई और व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में इमरजेंसी वार्ड हमेशा साफ-सुथरा रहता है और आने वाले पीड़ितों को समुचित सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
चिकित्सा अधीक्षक ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई और सेवा व्यवस्था को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

यह भी पढ़ें: यमुना प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर 2500 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

यहां से शेयर करें