नशे के विरूद्ध फैलाई जाएं जन—जागरूकता: गम्भीर सिंह

एडीएम सिटी की अध्यक्षता में नॉर्को आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनओसीएआरडी) की बैठक संपन्न
ghaziabad news  एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नॉर्को आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनओसीएआरडी) को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इस दृष्टि से जनपद में सतर्कता और इंटेलिजेंस को बेहतर करना होगा एवं जनपद की अंतरराज्यीय सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से सीमा प्रबन्धन अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसे एक मुहिम का रूप देना होगा।
उन्होने निर्देशित किया कि बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से समन्वय स्थापित कर और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों, अस्पताओं सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से जनमानस को जागरूक किया जाए।
इस मौके पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, सूचना विभाग, वन विभाग, जिला कृषि विभाग, आरटीओ समेत अन्य विभाग के अधिकारी,प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें