आज ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर सेक्टर-8, 9 और 10 जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से निकाला और लोगों को बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई और उन्हें ईमानदारी पर कायम रहने की सीख दी।
यह भी पढ़े : Breaking News:गणेश पंडाल से केला उठाकर खाने पर मुस्लिम युवक की पीट पीट कर हत्या
सेक्टर 9 में मुस्लिम समाज की ओर से नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी, एसीपी द्वितीय सुशील कुमार, थाना प्रभारी ध्रुव दुबे, चैकी इंचार्ज मनोज कुमार, जय हिन्द जनाब के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इमरान कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले करीब 10 लोगों को यहाँ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष अहसान अब्बासी, एसडी खान, तनवीर अली, मौलाना अहसान कादरी, मुन्ना आलम,सुलतान अंसारी, हसीफ सैफी, सब्बीर अंसारी, तबरेज अंसारी, मोहम्मद जमशेद, मुमताज आलम आदि मौजूद रहे।