भूमाफिया महबूब अली की करोड़ों की संपत्ति जमींदोज

loni news : भूमाफिया और गैंगस्टर महबूब अली की करोडों की संपत्ति को जमींदोज किया गया है। ट्रॉनिका सिटी थाने की पूजा कॉलोनी में उसने अवैध तरीके से अर्जित किए धन से एक दो मंजिला कॉम्पलेक्स बनाया था। इसमें करीब दो दर्जन दुकाने बनी हुईं थीं। जीडीए और पुलिस ने नियम विरुद्ध बनाए कॉम्पलेक्स और दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि लोनी के प्रसिद्ध भूमाफियां महबूब अली के विरुद्ध दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसने लोगों के साथ धोखाधडी कर करोडों रुपए की संपत्ति अर्जित की हुई थी। उसकी संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। जबकि लोनी की पूजा कॉलोनी में नियम विरुद्ध बनाई गईं दर्जनों दुकानों के कम्पलैक्स को जीडीए अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया है।

यहां से शेयर करें