नोएडा में प्रोपार्टी मंहगी, कल से नई दरें होगी लागू, जानिए किस सेक्टर में क्या होगा रेट

उत्तर प्रदेश का शो-विंडो कहे जाने वाले नोएडा में प्रोपर्टी मंहगी हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में बीते तीन सालों में प्रॉपर्टी के रेट दो से तीन गुने बढ़ गए हैं। इस बार में नोएडा प्राधिकरण ने कमर्शयिल और कॉरपोरेट हाउस प्लॉट को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी में जमीन आवंटन की दर में 6 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला लिया था। अब मंगलवार से संपत्ति की नई आवंटन दरें लागू हो जाएगी। यह निर्णय 12 जुलाई को आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया था।

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के अफसर ने बताया कि बोर्ड बैठक के मिनट्स आ गए हैं। इसके आधार पर सोमवार शाम तक कार्यालय आदेश जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में मंगलवार से संपत्ति की नई दरें लागू हो जाएंगी। आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, औद्योगिक संपत्ति के अलावा डाटा सेंटर भूखंड की कीमतों में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। व्यावासयिक और कारपोरेट ऑफिस के लिए भूखंड की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। बताया गया है कि नई दरों के लागू होने के बाद खाली पड़े भूखंडों को बेचा जाएगा।

अलग अलग श्रेणी में बंटे सेक्टर
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों को ए प्लस से लेकर ई श्रेणी में बांट रखा है। कॉमर्शियल सेक्टर में यह श्रेणी ए से डी तक है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र को फेज-1, 2, 3 में बांटा गया है। पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में आवासीय भूखंड की ए प्लस की श्रेणी की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। बाकी में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी। प्राधिकरण ने पिछले साल अप्रैल में भी आवंटन दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। वहीं, रजिस्ट्रार विभाग इस महीने के अंत तक नए सर्किल रेट पर रजिस्ट्री करेगा।

 

यह भी पढ़े : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, प्राधिकरण के जेई के दो पुत्रों समेत तीन की मौत

यहां से शेयर करें