जेवर एरिये में बढ रहे प्रोपर्टी धोखाधड़ी के मामले: प्लॉट और मकान बेचने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी

Greater Noida News । जेवर कोतवाली क्षेत्र के रोही गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने आरोपी पर अपना एक प्लॉट और मकान बेचने का झांसा देकर बीस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।  जेवर के रोही गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला राकेश देवी ने न्यायालय को बताया कि करीब तीन साल पहले गांव के रहने वाले राजेश ने उनसे मुलाकात की। राजेश ने महिला को गांव में अपना 150 वर्ग मीटर का प्लॉट और दो मंजिला मकान बेचने का झांसा दिया। दोनों के बीच इसके लिए सौदा तय हुआ। इसके बाद महिला रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्टर कार्यालय पहुंची। महिला का आरोप है कि यहां आरोपी राजेश ने धोखाधड़ी कर प्लॉट का बैनामा कर दिया, जबकि दो मंजिला मकान की वसीयत की, लेकिन महिला को इस बात का पता नहीं चला। कुछ दिन बाद महिला ने तहसील से कागज निकलवाए तो पता चला कि दो मंजिला मकान का बैनामा नहीं हुआ है। यह बात महिला ने राजेश को बताई। महिला का आरोप है कि राजेश इधर-उधर की बात करने लगा और बैनामा करने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर उसके करीब बीस लाख रुपये हड़प लिए। महिला ने पैसा वापस मांगा तो पैसा देने से भी मना कर दिया गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन पीड़िता को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मंदिरों को बनाते थे निशाना: ये ऐसे दुष्ट है जिन्होंने मंदिर के दान पात्र को भी नहीं छोड़ा जानिए पुलिस ने कैसे दबोचा

 

यहां से शेयर करें