नोएडा में प्रोपर्टी खरीदने वालों को लेगा झटकाः बढने वाले है रेट, प्राधिकरण का प्रस्ताव तैयार

Noida Property Rate Increase: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार प्रोपर्टी के रेट बढते जा रहे है। एक बार फिर से नलोएडा प्राधिकरण रेट में इजाफा करने जा रहा है। इसलिए जो लोग नोएडा में प्रोपर्टी खरीदना चाहते है उनको जेब और ढीली करनी होगी। अब नोएडा प्राधिकरण जमीन आवंटन की दरें बढ़ाने जा रहा है। रेजीडंेसियल प्लॉट की दरें पांच तो औद्योगिक व संस्थागत प्लॉट की सात प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। बतासा जा रहा है कि मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा ये प्रस्ताव रखा जाएंगा। मंजूरी के बाद नई दरें प्रभावी होंगी। । इस बार भी वाणिज्यिक संपत्तियों की दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया गया है।

जल्द होगी बोर्ड बैठक

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने पिछले साल अगस्त में आवंटन दरें बढ़ाई थीं। आवासीय, औद्योगिक, ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत संपत्ति की दरों में 6 प्रतिशत वृद्धि की गई थी। बोर्ड में संपत्तियों की दरों के अलावा प्रमुख प्रस्ताव वार्षिक बजट का होगा।
8 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा बजट
मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट तैयार किया जा रहा है। पिछले साल 7713 करोड़ रुपये का बजट था। देरी की वजह से करीब एक हजार करोड़ के बजट की मंजूरी इससे अलग ले ली गई थी। इस बार सबसे ज्यादा सिविल के कामकाज के लिए बजट रखा जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के लिए दिए जाने वाले पैसे, नए नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण समेत अन्य प्रस्ताव बजट में शामिल होंगे। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड बैठक में फ्लैट खरीदार और बिल्डर से जुड़ी अमिताभ कांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट रखी जाएगी। इससे होम बायर्स को राहत मिलने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें: Currency Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर पर

यहां से शेयर करें