Firozabad news : एनएच टू रूपसपुर स्थित माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल शिकोहाबाद मे क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी मक्खनपुर शैलेन्द्र सिंह चौहान रहे । वहीं माइंड पावर ग्रुप के चेयरमैन योगेश यादव ने बच्चों का प्रोत्साहन किया। स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया गया तथा विभिन्न परिधान पहनकर अपना हुनर दिखाया । इस मौके सुरेश कुमार यादव, विकास यादव, गौतम यादव, प्रदीप यादव, नवीन यादव के अलावा बच्चों में आरती, करिश्मा, वैशाली, निशा, आकाश, अर्चना, सीमा, अंकुर, सायमा, प्रभा, वर्षा, हेमलता, डॉली, रिया, आयुष आदि तथा माइंड पावर और ए.सी.एम.टी. के शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे । माइंड पावर स्कूल के प्रिंसिपल तरूण शंखधर ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।