Production : नवंबर में निजी खदानों से 1.19 करोड़ टन का हुआ कोयला उत्पादन
Production : नई दिल्ली। देश में पिछले महीने कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 फीसदी बढ़कर 1.19 करोड़ टन रहा। हालांकि नवंबर, 2022 में निजी और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले का उत्पादन 87.4 लाख टन था।
Production :
कोयला मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि नवंबर में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले की आपूर्ति 1.29 करोड़ टन थी। जो पिछले साल के इसी अवधि की 83.6 लाख टन की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है।
खुशखबरी: एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार, दिल्ली से जुड़कर होगा ये बदलाव, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं
मंत्रालय ने कहा कि नवंबर में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला आपूर्ति 4.3 लाख टन थी, जो अब तक सर्वाधिक है। निजी उपयोग वाले और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयले का उत्पादन अप्रैल-नवंबर के दौरान करीब 8.39 करोड़ टन था जबकि कुल कोयला आपूर्ति 8.96 करोड़ टन थी। इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 24 फीसदी और 31 फीसदी की वृद्धि हुई है।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयला उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि गैर-विनियमित सेक्टर और वाणिज्यिक कोयला खदानों से हुई है, जिसमें क्रमशः 101 फीसदी और 98 फीसदी की बढोतरी दर्ज हुई। मंत्रालय ने कहा कि लक्षित कोयला उत्पादन और डिस्पैच अर्जित करने के लिए कोयला मंत्रालय प्रतिबद्ध है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Noida News: ‘पापा की परी’ कार की खिड़की पर बैठकर घूमने चली, 23,500 का चालान
Production :