shikohabad news : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामकैलाश यादव, सतीश यादव जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। शोभायात्रा पाली इंटर कॉलेज से शुरू होकर तहसील तिराहा, कटरा बाजार, रुकनपुरा, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पाली इंटर कॉलेज में जाकर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत उद्घोष लगाए। इस दौरान विभाग प्रमुख डॉ राकेश पांडेय ने कहा कि इस शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से समाज में लोगों को जागरूक करना है। विवेकानंद भारत देश को विश्व में अलग पहचान दी है । मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन ने कहा अभाविप स्वामी विवेकानंद की जयंती को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक विभाग संयोजक हरिओम शुक्ला, शिवम् दीक्षित, अभिषेक राजपूत, नगर मंत्री अंकित धनकर, सुरभी राजपूत, मृदुल तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीन तिवारी, प्रधानाचार्य रवि मिश्रा, डॉ अजब सिंह यादव, नवीन पालीवाल, हरिओम शाक्य, हर्षित चतुर्वेदी, विशाल यादव, सुशील यादव, मोहित यादव, आकाश यादव, राजा यादव, राज पलिया, आयुष यादव, कृष्णा शर्मा, सचिन, ललित, आकाश, सुरभि, चाहत शर्मा, लवी, दिव्या, शिवानी अनामिका, ऋषी, राहुल जैन आदि लोग मौजूद रहे।
shikohabad news