विधायक पंकज सिंह के सामने रखी समस्याए, फिर विधायक ने फोन उठाया और…

नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा विधायक पंकज सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने भंगेल से आगाहपुर तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे पड़ने वाले गाँवों की समस्याओं पर चर्चा की और मांगपत्र दिया। इस दौरान सर्वप्रथम एलिवेटेड रोड के नीचे हो रही बेकार स्तिथि के बारे में विधायक को अवगत करवाया गया। जिसके नीचे अब रोड बनाया जाना चाहिए अब रोड टूट चुके हैं। इसके आलावा संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की नोएडा की प्रमुख ग्रामीण मार्केटों में शामिल भंगेल सलारपुर जैसी मार्किट और बरोला की मार्किट में पार्किंग की सुविधा नहीं है, ऐसे में एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग का प्रावधान होना चाहिए। जिसमें नोएडा प्राधिकरण को भी पार्किंग के माध्यम से आय होगी और इन मार्केटों से मुंह मोड़ चुके ग्राहक वापस आएंगे।

भाजपा नेता अमित त्यागी ने उठाई सीवर और जल भराव की समस्या
इस दौरान नोवरा के साथ भंगेल निवासी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा अमित त्यागी ने नोएडा विधायक पंकज सिंह से मिलकर भंगेल में सीवर और पानी की समस्या को बताया। उन्होंने बताया वर्ष 2000 से पहले सिवर डाले थे तब छोटे सिवर डाले थे लेकिन आज उस समय से 10 गुना आबादी बढ़ गई है। गंदगी सीवर में से निकलकर सड़क पर फैल रही है। भंगेल में सीवर एवं पानी की नई लाइन डलवाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया।

विधायक ने प्राधिकरण के अधिकारी को किया फोन
विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आरपी सिंह को फोन पर निर्देशित किया। वह जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण कराए। इसके आलावा पार्किंग जैसे मुद्दों पर सम्बंधित अधिकारीयों को भी निर्देशित करने की बात पंकज सिंह ने नोवरा प्रतिनिधिमंडल से की। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष अजय चैहान और महासचिव पुनीत राणा मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : Noida News: नोएडा की दो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यहां से शेयर करें