Noida News: ₹1.5 करोड़ की चैंपियनशिप इनामी राशि के साथ प्रो रेसलिंग लीग 2026 का शुभारंभ आज नोएडा सिटीजन फोरम ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 को लेकर प्रेस वार्ता की जिसका आयोजन संस्था के महासचिव प्रशांत त्यागी और अविनाश सिंह ने किया। वार्ता के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी सिंह ने लीग की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि ने बताया कि बृज भूषण शरण सिंह के नेतृत्व में भारतीय कुश्ती के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रो रेसलिंग लीग 2026 अपने अब तक के सबसे बड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्करण के साथ सामने आ रही है।
फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2026 को
यह लीग इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली ऐसी कुश्ती लीग है, जो इतने व्यापक वैश्विक स्तर पर आयोजित की जा रही है और पहली बार जापान के विश्वस्तरीय पहलवान भी इसमें भाग ले रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा मान्यता प्राप्त यह प्रतिष्ठित लीग 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रो रेसलिंग लीग 2026 में इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, ईरान, अज़रबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया सहित कई प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं। जापान जैसे देश के खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस लीग को वास्तविक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। लीग के विजेता फ्रेंचाइज़ी को ₹1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को ₹75 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹2.5 लाख, डेली प्लेयर ऑफ द मैच को ₹50,000, फाइटर ऑफ द मैच को ₹25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा
पीडब्ल्यूएल 2026 को और अधिक दर्शकप्रिय और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए इसके फॉर्मेट में अहम बदलाव किए गए हैं। इस सीज़न में कुल छह फ्रेंचाइज़ी टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी जिसमें टाइगर्स ऑफ मुंबई डेंगल्स, महाराष्ट्र केसरी, यूपी डोमिनेटर्स, पंजाब रॉयल्स, हरियाणा थंडर्स और दिल्ली डेंगल वॉरियर्स हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि प्रो रेसलिंग लीग 2026 न केवल भारतीय कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने जा रही है, बल्कि यह नोएडा को वैश्विक खेल आयोजनों के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ एस पी देशवाल, लीग के आयोजक अखिल गुप्ता और चेयरमैन दयान फारूखी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Pro Wrestling League: हरियाणा थंडर्स ने पंजाब रॉयल्स को दी पटखनी

