प्रिंस यादव बने लेफ्टिनेंट , क्षेत्र में खुशी की लहर

shikohabad news : भारत के प्रमुख ऑफिसर प्रशिक्षण संस्थान चैन्नई से लेफ्टिनेंट पद पर प्रोन्नत होकर प्रिंस यादव ने नगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । प्रिंस यादव ने लेफ्टिनेंट के पद पर प्रोन्नत होकर आर्टिलरी कोर में शामिल हुए हैं । प्रिंश यादव मूल रूप से गढसान के रहने वाले हैं। वर्तमान में पूरा परिवार रामनगर मेहराबाद में रहता है। प्रिंस ने इंटर तक की शिक्षा सैन्ट जॉन्स स्कूल फिरोजाबाद से पूरी की थी।  और बीटेक की परीक्षा आर्मी इंस्टीटूट आफ टेक्नोलोजी पुणे से की  प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया। प्रिंस दो भाई बहन है। बड़ी बहन प्रियंका सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जबकि बहनोई आर्मी में मेजर के पद पर कार्यरत है।
यहां से शेयर करें