PM Modi In Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में सपा पर साधा निशाना, जानें क्या कही अहम बातें
1 min read

PM Modi In Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में सपा पर साधा निशाना, जानें क्या कही अहम बातें

PM Modi In Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को आजमगढ़ से उत्तर प्रदेश सहित देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर सीधे हमला बोला। नाम लिये बगैर सपा पर अहम बाते कहीं। उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है- मैं हूं मोदी का परिवार।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: च्यवनप्राश के डिब्बे मे खोलकर देखा को जीएसटी अफसरों को लगा शाॅक

उन्होंने ने कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने यूपी में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था। उनके पैसा ही उनको तरसा-तरसा कर दिया जाते थे या मिलते ही नहीं थे। ये भाजपा की सरकार है जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है। आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई डैच् दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। पीएम ने कहा कि आपका ये प्यार और आजमगढ़ का ये विकास… जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है। पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से ये क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है।

यह भी पढ़ें: Ramadan 2024: लोकसभा चुनाव के बीच रमजान व होली होने से पुलिस-प्रशासन सतर्क, क्या बोले DGP

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है। मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं। उन्होंने ने कहा कि भारत की प्रगति से नाखुश कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले इतनी सारे पा्रजेक्ट्स उद्घाटन राजनीतिक प्रलोभन है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि पहले क्या होता था, नेता चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणा तो करते थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते थे। आज देश देख रहा है कि जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास मैंने किया है, उनका उद्घाटन भी मेरे द्वारा ही किया गया है।

यहां से शेयर करें