आपदा से बचाव,सावधानी ही बचा है: सौरभ भट्ट

ghaziabad news  प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए एडीएम (एफआर) सौरभ भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दामिनी एप एवं 1070 आपातकालीन नम्बर समेत अन्य आपदा से जुड़े एपों के बारे में जानकारी दी ।
एडीएम (एफआर) सौरभ भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रतात सिंह ने बताया कि दामिनी ऐप, आकाशीय बिजली से जुड़ी जानकारी देने वाला ऐप है। यह ऐप मौसम विज्ञान विभाग और आईआईटीएम पुणे ने मिलकर बनाया है। यह ऐप, 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना के बारे में अलर्ट करता है। यह ऐप, बिजली गिरने की संभावना के बारे में कलर कोडिंग अलर्ट सिस्टम, इसरो सैटलाइट इंस्टॉलेशन, और रडार सेंसर के जरिए जानकारी देता है। यह ऐप, बिजली गिरने की संभावना के साथ-साथ, बिजली गिरने के बाद बचाव के उपाय और प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी जानकारी भी देता है। यह ऐप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप, खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। बिजली गिरने से होने वाली जन-धन हानि को कम करने के लिए यह ऐप बहुत मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ आपदा से बचाव हेतु दामिनी, सचेत, मौसम, मेघदूत, भूकम्प एपों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और जानकारियों से लाभ प्राप्त करें, क्योंकि जानकारी होने पर सावधानी बरतने ही बचाव हो सकता है।
आपदा प्रबंधन आपातकालीन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इसके साथ ही राहत कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। लोग बाढ़, अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली दुर्घटना, सर्पदंश जैसी आपदाओं में सहायता के लिए डॉयल 1070-आपदा प्रबंधन आपातकालीन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आपदा सम्बंधित सभी एपों को अपने मोबाइल में डाउनलोड अवश्य करें।

यहां से शेयर करें