मुरादनगर सब रिसीविंग स्टेशन पर बिजली सप्लाई शुरू
Ghaziabad news : दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का पहला खंड (साहिबाबाद-दुहाई) शुरू होने के बाद एनसीआरटीसी ने दूसरे खंड (दुहाई डिपो-मेरठ दक्षिण) की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशन से मुरादनगर स्टेशन के सहायक सब स्टेशन में 33केवी क्षमता पर बिजली सप्लाई मंगलवार से आरंभ कर दी गई है।
इस सब स्टेशन से मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ और परतापुर रैपिड रेल स्टेशन तक बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस सब स्टेशन की क्षमता 70 मेगावाट की है। यहां कुल 4 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके साथ ही अब मोदीनगर साउथ स्टेशन तक बिजली सप्लाई के लिए 33केवी केबल भी बिछा दी गई है। इससे जल्द ही साउथ स्टेशन पर बिजली सप्लाई पहुंच जाएगी।
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने कहा, रैपिड रेल की बिजली सप्लाई के लिए उप्र पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से करार किया गया है। ग्रिड सबस्टेशन से 220 केवी वोल्टेज पर बिजली एनसीआरटीसी के मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशन में आ रही है। यहां से 25 केवी बिजली ट्रेनों के संचालन के लिए और 33 केवी बिजली रैपिड रेल स्टेशनों की अन्य जरूरतों के लिए दी जा रही है।
दूसरे फेज में रैपिड रेल का संचालन दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण तक होना है। इसके लिए सबसे पहले मुरादनगर स्टेशन पर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही मुरादनगर स्टेशन पर एस्कलेटर्स की कमीशनिंग भी शुरू हो गई है।
एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया, दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर बिजली सप्लाई के लिए कुल 5 रिसीविंग सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। गाजियाबाद व मुरादनगर में ये स्टेशन बन चुके हैं। जबकि दिल्ली के सराय काले खां, मेरठ के शताब्दीनगर और मोदीपुरम में ये काम बाकी है।