Prayagraj News:प्रयागराज में दिन दहाड़े उमेश पाल की गोली मार कर हत्या मामले में 4 हमलावरों की पहचान हो गई है। सीसीटीवी पुलिस को हाथा लगी है जिसमें हमले में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद, अतीक का करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम की पहचान की गई है। चारों प्रयागराज में ही रहते हैं। इस हमले में कुल 7 लोग शामिल थे। । ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और ADG STF अमृत अभिजात ने प्रयागराज में डेरा डाल दिया है। देर रात स्पेशल टॉस्क फोर्स और एसओजी की टीम ने इलाहाबाद विवि के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छापा मारकर अतीक अहमद के करीबी शूटर मोहम्मद गुलाम के 3 गुर्गों को हिरासत में लिया है। तीनों हमले के बाद मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छिपे थे।
यह भी पढ़े:Noida News: पुलिस ने किया खुलासा,ब्रांडेड मोबाइल ले रहे है तो जानें ये बातें
Prayagraj News: एसटीएफ (UP STF) ने अभी इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। एडीजी अमृत अभिजात की अगुआई में रातभर छापेमारी जारी रही। अब तक अतीक के बेटों समेत 20 से ज्यादा संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। अतीक का लड़का असद पुलिस की पकड़ से दूर है। उसे ही इस शूटआउट का मास्टर माइंड माना जा रहा है। उमेश पाल का शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। उसे कुल 7 गोलियां मारी गईं। काफी नजदीक से फायर होने के कारण 6 गोलियां तो उसके शरीर को छलनी कर आर-पार हो गईं, जबकि एक गोली उसके शरीर में ही फंसी रह गई। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुल 13 चोट के निशान बताए हैं।
यह भी पढ़े:Uttar Pradesh में रिकार्ड तोड़ गर्मी के आसार, जाने क्या होगा
Prayagraj News: ब्ताया जा रहा है कि सभी गोलियां ऑटोमेटेड पिस्टल से मारी गई हैं। हमलावरों ने उमेश पाल पर बम से भी हमला किया था। बम उसे न लगकर गली की दीवार पर लगा था। बम इतना शक्तिशाली था कि दीवार का प्लास्टर टूट गया। बताया जाता है कि बम और गोलीबारी में उमेश पाल की आंत भी फट गई थीं।