घटना की शुरुआत 20 दिसंबर की शाम थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार में हुई, जब आरोपी जावेद उर्फ चांद बाबू (28) ने 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने POCSO एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
23-24 दिसंबर की दरमियानी रात आमापुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। निगरानी के लिए तैनात पुलिसकर्मियों—उपनिरीक्षक केशव प्रसाद, कांस्टेबल विनोद सिंह, आदर्श यादव और गुलशन कुमार—को चकमा देकर आरोपी अस्पताल से फरार हो गया।
इस लापरवाही के बाद चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने पट्टी थाना प्रभारी की तहरीर पर आरोपी जावेद सहित पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में सुल्तानपुर के अमहट क्षेत्र तक छानबीन कर रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरार आरोपी समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर मुंबई की ओर भागा हो सकता है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस महकमे में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

