छात्रों में प्रशांत तथा छात्राओं में तनु व स्नेहा बने कॉलेज चैंपियन 

थानाध्यक्ष शिकोहाबाद, डॉ आलोक पांडेय रहे। इस दौरान छात्रों की 100, 200, 400 व 5000 मीटर  फाइनल  दौड़, डिस्कस थ्रो व हैमर थ्रो प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई तथा छात्राओं की 100 व 200 मीटर  फाइनल दौड़ व जैवलिन थ्रो प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें छात्रों में प्रशांत कुमार चैंपियन रहे । छात्राओं में संयुक्त रूप से तनु जादौन व स्नेहा शर्मा चैंपियन रही।
      इस मौके पर एसपी देहात रणविजय सिंह ने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, और टीमवर्क का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को शिक्षा मे खेलकूद  के महत्व के बारे मे बताया । प्रबंध समिति के सचिव डा विनोद चतुर्वेदी, सीए अवधेश पाठक ने छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं  में प्रतिभाग करने के लिए  प्रेरित किया। सभी विजेताओं को मेडल  पहनाकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम में क्रीड़ा सचिव प्रो. वी एन. त्रिपाठी, क्रीड़ा सचिव  डॉ पीके जादौन , डा अरविंद कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
shikohabad news
यहां से शेयर करें