उत्तर प्रदेश शासन की ओर से करीब 37 जिलों के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें गौतम बुध नगर के सीएफओ अरुण कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। अरुण कुमार सिंह को शहजानपुर भेजा गया है उन्के स्थान पर प्रदीप कुमार को भेजा गया है। इसके अलावा प्रमोद शर्मा को मथुरा से बुलंदशहर, सुरेंद्र चैबे को रायबरेली से प्रतीक्षा सूचि, रमेश कुमार तिवारी को उन्नाव से कासगंज, जितेंद्र कुमार को हरदोई से शामली, अनिमेष सिंह को वाराणसी से अलीगढ,़ राहुल पाल को हमीरपुर से गाजियाबाद, मुकेश कुमार को मुरादाबाद से बांदा, जयप्रकाश सिंह को बुलंदशहर से अंबेडकरनगर, सत्येंद्र कुमार पांडे को आजमगढ़ से फिरोजाबाद, केके ओझा को झांसी से संभल, प्रताप सिंह को संभल से सहारनपुर, अक्षय रंजन शर्मा को आगरा से खीरी, रामराजा यादव को जालौन से बदाय,ूं दीपक शर्मा को शामली से कानपुर नगर, मंगेश कुमार को बस्ती से लखनऊ रेहान अली को शाहजहांपुर से हमीरपुर, कीर्ति वर्मा को अमरोहा से मऊ इसके अलावा काफी नाम है सूची में देख सकते हैं किस को कहा भेजा गया है लेकिन गौतम बुध नगर में प्रदीप कुमार को अंबेडकर नगर से भेजा गया है