लखनऊ। इंदिरानगर व अन्य कई इलाकों में आज शनिवार को बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इंदिरानगर सेक्टर 14 न्यू उपकेंद्र के तहत गायत्री मार्केट, हरिहरनगर, इंसाफनगर सहित आसपास की बिजली दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रभावित रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के कदम रसूल, मुन्ना मिल, प्रकाशन केंद्र, भांडू टोला में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, न्यू कैंपस उपकेंद्र के आईआईएम रोड, शालीमार, मधुपुरम, रायपुर, महर्षिनगर, बालाजी एन्क्लेव की बिजली दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।

