हो जाएं सावधान!! दिल्ली-एनसीआर में बढ रहा ठंड के साथ प्रदूषण, हो सकता है घातक

दिल्ली एनसीआर में लगातार ठंड के साथ अब प्रदूषण का स्तर भी बढ रहा है। डाक्टर मानते है कि ठंड के साथ प्रदूषण बढने से मानव शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। सुबह से ही आसमान में स्मॉग की मोटी चादर छाई रही और दोपहर में कुछ घूप निकली मगर धूएं को कम नही कर पाई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390, नोएडा का एक्यूआई सुबह में 358 और शाम को 410 और ग्रेटर नोएडा को करीब 425 दर्ज किया गया। जो बेहद खराब श्रेणी है।यह बुधवार के मुकाबले पांच सूचकांक कम रहा।

 

यह भी पढ़े : Noida ARTO News::अगले माह जारी होगी हल्के वाहनों की नई सीरीज

 

दिल्ली-एनसीआर का खतरनाक एक्यूआई
एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई सर्वाधिक दर्ज किया गया। कमोबेश यही स्थिति संडे तक बने रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों ने बताया कि हवा में नमी कम होने से प्रदूषण कण संघन हो रहे हैं जिससे वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आगे स्थिति और खराब हो सकती है।
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 15 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें बवाना में 444, जहांगीरपुरी में 434, वजीरपुर में 431, नेहरू नगर में 428, पंजाबी बाग में 425 व अलीपुर में 423 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, 21 इलाकों में बेहद खराब हवा दर्ज की गई। मंदिर मार्ग में सर्वाधिक 396 एक्यूआई दर्ज किया गया। साथ ही, आनंद विहार व अशोक विहार में 395, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 393, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल में 391, सिरी फोर्ट व जेएलएन में 392 व डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 390 समेत 21 इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया गया।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida News: करंट से छात्र की मौत, सीएम से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

संडे तक बेहद खराब रहेगी हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, बृहस्पतिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह से चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रही। शुक्रवार यानी आज को हवा उत्तर-पूर्व से पूर्व चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने के आसार है। उधर, सुबह के समय धुंध व कोहरा छाने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
फरीदाबाद सबसे प्रदूषित
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 398 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। गाजियाबाद में 361, नोएडा में 353, ग्रेटर नोएडा में 336 व गुरुग्राम में 331 एक्यूआई दर्ज किया गया।

यहां से शेयर करें