Gurugram News:टीम इंडिया हार गई तो ये बच्चा पहुंच गया अस्पताल
1 min read

Gurugram News:टीम इंडिया हार गई तो ये बच्चा पहुंच गया अस्पताल

Gurugram News: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 140 करोड़ लोगों को निराशा हाथ लगी। लेकिपन इनमें से कुछ ऐसे भी है जिन्होने अपनी सहेत भी खराब की है। ऐसा है एक बच्चा सामने आया है। लगातार 10 मैचों में जीत के बाद जब टीम इंडिया फाइनल मैच में पहुंची तो हर भारतीय को उम्मीद थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम ही अपना परचम लहराएगी और विश्व विजेता बनेगी। इस हार ने हर किसी को निराश किया, मगर एक मासूम ऐसा भी था जिसने हार को इस कदर अपने दिल से लगाया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

यह भी पढ़े: हो जाएं सावधान!! दिल्ली-एनसीआर में बढ रहा ठंड के साथ प्रदूषण, हो सकता है घातक

 

टीम इंडिया की हार के निराश पेरशान मासूम बच्चा इतना रोया कि उसकी सांस अटक गई। परिजनों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन के इलाज के बाद अब मासूम की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की तैयारी की जा रही है। सराय अलवर्दी का रहने वाला जैन खान विराट कोहली का फैन है। वह कक्षा 3 में पढ़ता है। जैन के पिता वसीम अहमद ने बताया की मैच देखने के समय वह पानी पीने के लिए भी नहीं उठता था। पिछले 10 मैचों में भारतीय टीम की लगातार जीत के बाद वह इतना खुश था कि उसने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही आतिशबाजी की तैयारी कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच भारत की झोली से फिसलता गया वैसे-वैसे वह निराश होने लगा। अंत में वह बुरी तरह से रोने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और कई घंटो तक रोते-रोते अचानक उसकी सांस अटक गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, अब बच्चे की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

यहां से शेयर करें