अमेठी जिले में पुलिस की काली करतूत आई सामने। यहां जगदीशपुर में युवक पिटता रहा और सिपाही वीडियो बनाता रहा। महिला अपने पति को बचाने के लिए रोती रही परंतु उसकी किसी ने एक नही सुनी। जगदीशपुर क्षेत्र के पूरे तुला पासी मजरे दक्खिनगांव निवासी लखराजी पत्नी रामसमुझ ने मुख्यमंत्री से की शिकायत कहा उनका अपने पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था। जिसका निस्तारण व समझौता बीते 21 सितम्बर को कोतवाली में हो गया था।
बीते मंगलवार को विपक्षी ने शिकायत कर पुलिस द्वारा सूचना देकर उन्हें अपने दरवाजे पर बुलवाया।
महिला का आरोप है कि सिपाही राहुल यादव की मौजूदगी में विपक्षी ने उसके पति को लाठी डंडो से पिटा,जब वह पति को बचाने के लिए सिपाही से मदद मागंने गई तो सिपाही ने कोई मदद नही कि,वह बस वीडियो बनाता रहा। जिससे उसका पति लहूलुहान हो गया। बाद में मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने गंभीर चोट के बावजूद उसके पति का शांतिभंग में चालान कर दिया। महिला ने विपक्षी पर पुलिस से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की मांग की है।
और पढ़े:https://jaihindjanab.com/punishment-life-imprisonment-to-09-accused-of-kidnapping-for-ransom/