नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विदेशी नागरिकों की जांच करेगी पुलिस
1 min read

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विदेशी नागरिकों की जांच करेगी पुलिस

जिस तरह से लगातार कभी नाइजीरियन तो कभी चाइनीज नागरिक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जा रहे हैं। उसे देखते हुए अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आदेश दिए हैं कि अगले 10 दिनों में विदेशी नागरिकों का वीजा व अन्य दस्तावेज पुलिस अभियान चलाकर जांच करें। ताकि जिनका वीजा खत्म हो चुका है, उनको डिपोर्ट किया जा सके। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में लगातार विदेशी नागरिक मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त मिले हैं ऐसे में उनके इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान चलाकर जांच करना बेहद जरूरी है। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि एलआईयू और एफएआरओ दोनों मिलकर इस अभियान को चलाएंगे और स्थानीय पुलिस उनके साथ देगी।

यह भी पढ़े : Noida: चला बाबा का बुलडोजरः खाली कराई 150 करोड़ की जमीन

 

यदि कोई विदेशी नागरिक जांच पड़ताल में सहयोग नहीं करेगा, पुलिस पर हमला करेगा तो उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बहुत बार शिकायतें आई है कि विदेशी नागरिक खासकर नाइजीरियन पुलिस पर हमला कर देते हैं और पुलिस को अपना काम नहीं करने देत।े जहां भी विदेशी नागरिक रह रहे हैं उनका तस्वीर किया जाएगा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी पुलिस जाकर जांच करेगी कि जो छात्र स्टडी वीजा पर भारत आए हैं क्या वह वाकई स्टडी कर रहे हैं या नहीं। इससे पहले भी पुलिस ने चीन के नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की थी। ताकि वीजा खत्म होने के बाद वह अवैध रूप से यहां रुक ना सके एक दर्जन लोगों को डिपोर्ट किया गया था।

यहां से शेयर करें