पुलिस की सर्तकताः हजारों भोलेभाले लोगों को ठगी से बचाया, डीसीपी का चौंकाने वाला दावा

हजारों भोलेभाले लोगों को ठगी

Noida Police: नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने बाइक बोट की तर्ज पर शुरू की गई ई-स्कूटी लीज स्कीम का भंडाफोड़ किया। पुलिस की सर्तकता काम आयी, हजारों भोलेभाले लोगों को ठगने से बचा लिया है। थाना फेज दो में दो मुकदमें दर्ज हुए जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस भंगेल के पास नाले वाले क्षेत्र से सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार किया है जो इस फर्जी स्कीम के जरिए लोगों को निवेश का झांसा देकर ठग रहा था। आरोपी गौरव मिश्रा ने अपने भाई सौरभ मिश्रा व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर भंगेल स्थित एक बिल्डिंग में एक फर्जी कार्यालय खोला था। यहां से वे ई-स्कूटी लीज स्कीम के नाम पर लोगों को आकर्षक और लुभावने ऑफर दिखाकर ठगी कर रहे थे।

देते थे 85 हजार रुपये तीन साल में तीन गुना करने का लालच
आरोपियों द्वारा लोगों से ई-स्कूटी के नाम पर 85 हजार रुपये निवेश कराए जाते थे और बदले में 7 हजार रुपये प्रतिमाह तीन वर्षों तक मुनाफा देने का वादा किया जाता था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी पहले भोले भाले लोगों से यह दावा करते थे कि ई-स्कूटी उनके नाम पर खरीदी जा रही है। कंपनी द्वारा उसका संचालन किया जाएगा। तीन साल तक आपको 7 हजार रुपये प्रति माह की कमाई होगी। तीन साल पूरे होने पर आपको स्कूटी भी वापस कर दी जायेगी। इसी लालच झांसा पहले लोगो को दिया जाता था. इन बड़े-बड़े और लुभावने लालच में फंसकर कई लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का दावा
डीसीपी ने दावा किया कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस ठगी गैंग को कोई अकेला नहीं बल्कि दो सगे भाई मिलकर चला रहे थे। एक भाई गाजियाबाद में तो दूसरा भाई नोएडा में भोले भाले लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे। ठगी से प्राप्त धनराशि को आरोपी अपने-अपने बैंक खातों में जमा कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे। जब लोगों को ठगी का शक हुआ तो आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर 13 दिसंबर 2025 को थाना फेस-2 में मुकदमे दर्ज किए गए।

साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी पहले से जेल में
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ मिश्रा, बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है और वर्तमान में भंगेल में रह रहा था। उसका सगा भाई गौरव मिश्रा जो इसका मास्टरमाइंड है वह साइबर ठगी के मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: प्राधिकरण की ग्रिल चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मानसरोवर सोसाइटी ने की थी चोरी की शिकायत

यहां से शेयर करें