पुलिस कांवड़ियों के आवाजाही का भी रखे ध्यान: डीएम
1 min read

पुलिस कांवड़ियों के आवाजाही का भी रखे ध्यान: डीएम

सिविल डिफेन्स ने कांवड़ कैम्प का किया निरीक्षण, कांवड़ियों से लिया जनपद की व्यवस्थाओं का फीडबैक
ghaziabad news  कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह कांवड़ यात्रा शुभारम्भ से पूर्व ही तैयारियों में जुट गए थे। कांवड़ियों की सुविधाओं, सुलभ राह, कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थित खान-पान की व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए कार्य कराया गया। जिलाधिकारी ने सोमवार को कांवड़ शिविर कैम्पों, कन्ट्रोल रूम मेरठ मोड़ का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी की जांच एलईडी के माध्यम से की गई। जिसमें एक सीसीटीवी बंद दिख रहा था, तो जिलाधिकारी महोदय ने त्वरित आदेश दिए कि सीसीटीवी को भी तुरन्त शुरू करवाया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा में निगरानी 24 होनी चाहिए, कहीं भी कोई समस्या नजर में आती है तो उसका तुरन्त निस्तारण करवाया जाए।

ghaziabad news

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ियों के साथ—साथ स्थानीय लोगों का भी ध्यान रखा जाए, कि उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचने में परेशानी ना हो।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सिविल डिफेन्स के कांवड़ कैम्प का भी जायजा लिया।
उन्होने डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल से भी वार्ता की। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से वार्ता की और उपचार हेतु रखे सामान की जांच की।
उन्होंने कांवड़ियों को उनकी जरूरत के अनुसार ओआरएस सहित अन्य सामान वितरीत किया। जिलाधिकारी ने उनसे जाना कि उन्हें जनपद में प्रवेश के उपरान्त कहीं कोई समस्या तो नहीं आई, जैसे कांवड़ मार्ग, खान—पान की व्यवस्था, पेयजल, लाईट, विद्युत सहित अन्य।
कांवड़ियो ने कहा कि कांवड़ मार्ग पहले की अपेक्षा ज्यादा सही था, रास्ते में खान—पान, पेयजल, लाईट व विद्युत व्यवस्था के भी बढ़िया इंतेजाम थे।
जिलाधिकारी ने कांवड़ियों से अनुरोध किया कि प्लास्टिक से बने उत्पादों को कम से कम उपयोग करें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें