नगर निकाय चुनाव:दादरी 50.52%, दनकौर 62.28%, बिलासपुर 64.59%,  जेवर 62.2% जहांगीरपुर 64.80% मतदान, दादरी फर्जी वोट डलवाले के चक्कर मे प्रत्याशाी का बेटा भी पकड़ा
1 min read

नगर निकाय चुनाव:दादरी 50.52%, दनकौर 62.28%, बिलासपुर 64.59%,  जेवर 62.2% जहांगीरपुर 64.80% मतदान, दादरी फर्जी वोट डलवाले के चक्कर मे प्रत्याशाी का बेटा भी पकड़ा

नोएडा ।  जिले में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। 13 मई को मतगणना होगी, जिससे प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई है। जिले में 1 नगर पालिका परिषद दादरी व 5 नगर पंचायत, दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीर पुर में चुनाव के लिए आज वोट डाले गए। शाम 5 बजे तक दादरी में 50.52% नगर पंचायत दनकौर में 62.28%बिलासपुर में 64.59% जेवर 62.2% जहांगीरपुर में 64.80% मतदान हुआ।
दादरी में सुबह से ही वोट डालने वालों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई थी। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए। जेवर में मॉडल बूथ और पिंक बूथ एक ही मतदाता स्थल पर बनाए गए है। जिसकी कड़ी सुरक्षा की गई है। यहां भी लंबी कतार लगी हुई थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतदान को संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। पूरे जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपर्क कराने के लिए जनपद के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में दौरा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की।

यह भी पढ़े :Greater Noida: बरौना हाइट्स की18वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह जेवर नगर पंचायत क्षेत्र में दौरा करते हुए मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से निरंतर दौरा पर हैं और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े हुए अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 72 वार्ड में मतदान हुआ, जिसके लिए 35 मतदान केन्द्र व 166 मतदान स्थल बनाया गए थे। जिले को 9 जोनों और 21 सेक्टरों में बांटा गया था। इनके अलावा 6 सुपर जोन भी बनाए गए थे। दादरी नगर पालिका परिषद में 25 वार्डों के लिए चुनाव हुआ। इसके लिए 18 मतदान केंद्र 92 मतदेय स्थल बनाए गए थे। दनकौर नगर पंचायत की 11 वार्डों के लिए तीन मतदान केंद्र और 14 मतदेय स्थल बनाए गए थे। बिलासपुर नगर पंचायत के 10 वार्डों के लिए चुनाव हुआ। यहां एक मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ।
जेवर नगर पंचायत के 16 वार्डों के लिए 9 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ। जहांगीरपुर नगर पंचायत के 10 वार्डों के लिए चार मतदान केंद्र 12 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ।

यह भी पढ़े: पिता बनाना चाहते थे आईएएस लेकिन यूपी के टॉप 25 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट आ गए बृजेश सिंह

वोट डालने जा रही महिला को बस ने मारी टक्कर, घायल
दादरी। थाना दादरी क्षेत्र में नगर पालिका चुनाव के लिए वोट डालने जा रही एक बुजुर्ग महिला को रोडवेज के बस चालक ने मीहिर भोज इंटर कॉलेज के सामने टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उसकी पहचान संजीदा पत्नी इजराइल निवासी नई आबादी के रूप में की है ,और उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
मृतक की वोट डालने पहुंचा, गिरफ्तार
बिलासपुर कस्बे में पोलिंग बूथ पर एक युवक वोट डालने पहुंचा। युवक संदिग्ध लग रहा था। जब वह वोट डालने पहुंचा तो पहचान पत्र की जांच की गई। उसके बाद अधिकारियों ने अपनी लिस्ट से उसके पहचान पत्र को मिलाया, लेकिन नहीं मिल पाया। जब जांच की गई तो पता चला कि जिसका पहचान-पत्र लेकर युवक आया है। उसकी काफी समय पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने किसी अन्य व्यक्ति के पहचान-पत्र का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: यूपी के हाईटेक जिले में महिला IPS अफसर करा रहीं शांतिपूर्ण मतदान

 

नगर निकाय चुनाव के दौरान दो फर्जी वोटर गिरफ्तार
नगर निकाय चुनाव के दौरान अमीर बहुत बालिका डिग्री कॉलेज के बुथ नंबर 63 व बुथ नंबर 64 से दो फर्जी वोटरों को गिरफ्तार किया है।
थाना दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव के दौरान दादरी के माहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज में बनाए गए बुथ नंबर 63 में 64 से 2 फर्जी वोटरों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा पंरचियों के मिलान करने और लिस्ट में मिलान नहीं मिलने के चलते अभियुक्त रामखेलावन के पास से इकरामुद्दीन पुत्र जोहर खान निवासी नई आबादी मोहल्ला मेवातयान दादरी की पर्ची तथा अहमद से बल्लू पुत्र सुलेमान निवासी मेवातीयान मोहल्ला दादरी की पर्ची मिली दोनों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया।
दोपहर 5:00 बजे तक की वोटिंग
दादरी पालिका परिषद – 50.52%
दनकौर नगर पंचायत – 62.28%
बिलासपुर नगर पंचायत – 64.59%
जेवर नगर पंचायत  – 62.02%
जहांगीरपुर नगर पंचायत – 64.80%
कुल – 60.87%

यहां से शेयर करें