नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति अवस्थी द्वारा थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत श्याम सिंह स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज सफार्बाद में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एडीसीपी नोएडा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर छात्राओं व एनसीसी कैडेट को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये भविष्य में कैरियर को लेकर उत्साह वर्धन किया गया।
यह भी पढ़े: Breaking News:फीस वापस न करने पर 90 स्कूलो पर DM की बड़ी कार्रवाई
एडीसीपी नोएडा द्वारा पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर लगभग 350 छात्राओं को सम्बोधित कर उन्हे पुलिस की कार्यशैली तथा पुलिस द्वारा कर्त्वय परायण होकर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये कहा गया, आज की महिलाएं पूर्ण रूप से सशक्त हैं तथा निर्भीक होकर कार्य कर रही है। आप सभी के पास आगे बढने के बहुत सारे अवसर है। कार्यक्रम में एडीसीपी नोएडा एवं श्याम सिंह स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता शर्मा मौजूद रहे।