अमेठी में शिक्षक उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के मामले में जड़ तक पहुंची पुलिस, फेसबुक से मिली अहम जानकारी
1 min read

अमेठी में शिक्षक उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के मामले में जड़ तक पहुंची पुलिस, फेसबुक से मिली अहम जानकारी

अमेठी में हंई दिल दहला देने वारदात की जड़ों तक पुलिस पहुंच गई है। बता दें कि एक शिक्षक उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंदन खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक के पिता रामगोपाल ने मर्डर का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन जिलों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है।

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में शिक्षक के पिता रामगोपाल ने कल देर रात थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

फेसबुक प्रोफाइल कराई लाॅक
बता दें कि एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का सुराग जुटाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था, लेकिन मृतक महिला और चंदन वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल ने पूरे घटनाक्रम से परदा उठा दिया। दोनों की प्रोफाइल में एक दूसरे की फोटो पड़ी थी। दोनों की फेसबुक प्रोफाइल से कोई छेड़खानी न कर सके, इसलिए एसटीएफ ने प्रोफाइल लॉक कर दिया। प्रोफाइल की जांच के बाद एसटीएफ और पुलिस को शुरुआती जांच में पता चल गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग हत्या की वजह हो सकता है। हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।

चंदन वर्मा के बारे में बोलें पड़ोसी
इस हत्या का का आरोपी चंदन वर्मा माना जा रहा है। चंदन जिस मटिहा गांव में किराए के मकान में रहता था, वहां आसपास रहने वाले लोगों से भी उसके संबंध अच्छे नहीं थे। पड़ोसियों ने बताया कि हम लोगों का चंदन से ज्यादा कोई मतलब नहीं रहता था। उसके घर पर किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 5 अक्टूबर रहेगा खास दिन, बहरीन पहुंचे सीईओ, जानें क्या है होने वाला

यहां से शेयर करें