Noida Traffic Police: गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रही है। सड़कों पर देखा जा रहा है कि अब पुलिस डंडा नहीं बल्कि कैमरा चला रही है। एक वक्त था जब पुलिस लोगों को डंडे के बल पर ट्रैफिक नियम सिखाती थी लेकिन अब चालान काटकर जुर्माना भरवाकर लोगों को नियम याद दिलाए जा रहे हैं।
चैकिंग कर 3483 मैनुअल चालान
बता दें कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस डीसीपी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग कर मैनुअल 3483 एवं प्ैज्डै कैमरों द्वारा 2152 वाहनों के कुल 5635 ईदृचालान और 18 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
विशेष अभियान (बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, मानक से अधिक सवारी, लाइन चेंज) के अंतर्गत बिना हेलमेटदृ2578, दोषपूर्ण नंबर प्लेटदृ97, मानक से अधिक सवारीदृ211, लाइन चेंजदृ288 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बढ़ाई क्रिकेट टीम की हिम्मत, कहा खेल भावना रखे सर्वोपरि