ghaziabad news सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद श्वेता यादव के नेतृत्व में रविवार को थाना साहिबाबाद पुलिस ने मोहननगर तिराहे से थाना साहिबाबाद रोड तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे ठेल-ढकेल,अवैध बोर्ड-बैनर और दुकानों के सामने अतिक्रमण के माध्यम से उत्पन्न हो रहे जाम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 152 के तहत 80 लोगों के चालान किए। वहीं, 50 अवैध रूप से खड़े वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें हटाया गया। पुलिस ने आम नागरिकों और दुकानदारों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करते हुए ठेल-ढकेलों और अन्य दुकानदारों को निश्चित दूरी पर ही वाहन व सामान खड़ा करने की अपील की।
एसीपी साहिबाबाद ने स्पष्ट किया कि यह अभियान स्थायी और साप्ताहिक कार्रवाई के रूप में आगे भी जारी रहेगा। उद्देश्य है कि मोहननगर तिराहे से थाना साहिबाबाद तक का मार्ग पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हो, ताकि आमजन को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात का लाभ मिल सकें।
ghaziabad news

