नियम- कानूनों को ताक पर रखकर 100 कार्टन में किया पटाखों का भंडारण
ghaziabad news दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण के चलते ग्रैप – दो लागू किया जा चुका है। दीपावली में अभी एक सप्ताह का समय है, जिस तरह से प्रदूषण का स्तर रोजाना बढ़ रहा है, उससे तो नहीं लगता कि इस बार भी दीपावली में पटाखे फोड़ने की स्थिति रहेगी। इसलिए दिल्ली में पटाखे बैन हैं हालांकि गाजियाबाद में कोई लाईसेंस जारी किए जाने की जानकारी नहीं है लेकिन धंधेबाज कहां बाज आते हैं। अब मोहक को ही ले लीजिए, जिसने नवयुग मार्केट की संकरी गलियों में 50 लाख के पटाखे अवैध रूप से जमा कर रखे थे।
गाजियाबाद पुलिस के सिंघम यानि एसीपी रितेश त्रिपाठी ने टीम के साथ रेड मारी तो मोहक मौके से फुर्र हो गया। पुलिस ने 100 कार्टन में भरे पटाखे जब्त कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए अवैध पटाखों की कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी। पुलिस जांच कर रही है कि पटाखे कहां लाकर यहां भंडारण किया गया था।
ghaziabad news
उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, संकरे स्थान पर भंडारण कर कितने ही लोगों की जान को खतरे में डाला गया था। पुलिस ने समय रहते रेड मारकर पटाखे जब्त कर लिए।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि नियम कानूनों को ताक पर रखकर भारी मात्रों में पटाखों का भंडारण किया गया था। मौके से न तो लाईसेंस मिला और न ही कस्टोडियन। पूछताछ करने पर पता चला है कि मोहक ने पटाखों को भंडारण किया हुआ था जो पुलिस रेड की भनक पाकर भाग खड़ा हुआ। एसीपी ने बताया दिवाली के त्यौहार से पहले पटाखों का भंडारण अवैध रूप से बाजार में खपाने के लिए किया गया था। पुलिस को इस संबंध में मुखबिर की सूचना मिली थी।
ghaziabad news
उन्होंने बताया कि पटाखे ऐसी संकरी गली में मिले हैं जहां इनके भंडारण की परमिशन दी भी नहीं जा सकती।
हादसा होने पर भयंकर होते परिणाम
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि संकरे स्थान पर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री इकठ्ठी करना सीधे हादसे को न्यौता देने जैसी है। पुलिस पटाखों के स्वामी को तलाश कर रही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान पटाखे बेचने या भंडारण के लिए कोई लाइसेंस नहीं मिला है, न ही मौके पर फायर सेफ्टी के मानकों का पालन हो रहा था। गोदाम पुराने शहर की तंग गली में बनाया गया था। इतनी विस्फोटक सामग्री में किसी तरह आग लग जाती तो फायर ब्रिगेड का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता।
प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र का कहना है कि पटाखों के खिलाफ पुलिस अपना अभियान जारी रखेगी। अवैध रूप से भंडारण और पटाखे बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस उन स्थानों पर भी दबिश देगी जहां लाकर इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था। प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पुलिस छापेमारी करती रहेगी।
ghaziabad news