दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, अब मर्डर में प्रयुक्त हथियार बरामद

Greater Noida News। थाना जारचा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी सुमनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी जनपद अलीगढ़ को घंटाघर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर एक तमंचा व उसकी नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल और दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वादी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। तब से अभियुक्त सचिन फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण से किसानों की नही बन पाई बातः अब सोमवार को फिर होगी बैठक, जानिए अफसरों के पास क्या है विकल्प

यहां से शेयर करें