श्रद्धा हत्याकांड में एक और नया मोड़ आया है जिस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े किए गए थे। पुलिस ने उस हथियार को बरामद करने का दावा किया है, हालांकि खबर सूत्रों के हवाले से ही आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद की है। इस अंगूठी को आफताब ने दूसरी लड़की को दिया था। यह लड़की फ्लैट पर आई थी। इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने इसको अहम कामयाबी माना है। पुलिस इस केस में अहम सबूत लगातार ढूंढ रही है, ताकि आफताब को उसके गुनाह की सजा दिलाई जा सके। यहां यह बता दें कि अब तक जितने भी खबरें आफताब के बारे में आई है उन सभी में पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस केवल इसे हत्यारा साबित करने के लिए सबूत जुटा रही है। पुलिस को जो हथियार मिला है उसी से आफताब ने श्रद्धा को काटा था, लेकिन इसक स्थापित करना अभी पुलिस के लिए एक चुनौती बनेगा हालांकि पुलिस को अब तक श्रद्धा का कटा हुआ सर नहीं मिला है।