Ravi Kana Case: पुलिस को चकमा देकर विदेश भागे रवि काना को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन काफी सवालों के जवाबों की तलाश बाकी है। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। सरिया और स्क्रैप माफिया अब पुलिस की पूरी गिरफ्त में है और पुलिस को कई अहम क्लू मिल चुके हैं। यही कारण है कि रवि काना के गिरोह को ही नहीं बल्कि अब उसके नजदीकियों पर भी पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। रवि काना के जो करीबी हैं उनके खिलाफ़ शिकायतें पहुंची थीं। जिसके बाद पुलिस उन करीबियों के नाम भी अपनी चार्जशीट में शामिल करेगी। इसके साथ ही एक अलग से रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। ताकि इन सबके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज होने के बाद गैंगस्टर जैसी कार्रवाई की जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार रवि काना ने जिन जिन लोगों से उगाई की थी और उनका जमकर उत्पीड़न किया था, वे लोग अब सामने आने लगे हैं। यही लोग कई नाम लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं। ताकि इनके नाम भी चार्जशीट में साक्ष्यों के साथ दर्ज हो सके। इतना ही नहीं जब रवि काना पुलिस को चकमा देकर फरार था, तब भी इन लोगों से रंगदारी वसूली जा रही थी। पुलिस ने ऐसे लोगों को इनकी पहचान उजागर न करने का पूरा भरोसा दिया है।
यह भी पढ़े : UP News: प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दस लोगों की मौत
मालूम हो कि रवि काना और उसके गिरोह के खिलाफ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिसके बाद कई सौ करोड़ की उसकी संपत्ति पुलिस ने कुर्क की थी। अब तक रवि काना उसकी कथित गर्लफ्रेंड काजल झा और पत्नी समेत 16 सदस्य जेल में हैं। इसके अलावा रवि काना को मदद पहुंचाने में कई सफेदपोश नाम भी आया था, लेकिन अब तक पुलिस ने इनके नाम उजागर नहीं किए हैं। इतना ही नहीं रवि काना को पुलिस अफसर भी सीधे मदद पहुंचाते थे, उनके नाम भी पब्लिक डोमेन में अब तक नहीं आ पाए है। जब से कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गौतमबुद्ध नगर का चार्ज सम्भाला, अपराध पर लगातार परहार कर रही है। किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त न करने का उनका साफ संदेश है। अब तक काफी लोगों पर कार्रवाई हुई है। ऐसे लोग अब भूमिगत हो चुके है।