डीएलएफ मॉल के पास पुलिस एनकाउंटर, महिलाओं से लूटता था सोने की चेन

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने डीएलएफ मॉल के पास शौचालय तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान सामने से एक बाइक पर दो लडके आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया। चैकिंग के लिए न रुकने पर पीछा करने के दौरान नाले के किनारे सेक्टर 16ए फिल्मसिटी के पास मोटर साइकिल सवार लडकोे ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश नीरज पुत्र दर्शन निवासी सब्जी मण्डी के पास हरौला सेक्टर 5 नोएडा गोली लगने से घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कब्जे से मिले चोरी की बाइक
उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की 1 मोटरसाइकिल स्पलैंडर बिना नम्बर, 1 तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 03 मोबाइल फोन बरामद। घायल अभि० नीरज को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त आने जाने वाले युवक व महिलाओं से पर्स व मोबाइल छीननेध्लूटने की घटना कारित करता है। आरोपी नीरज के विरुद्ध लूट, चोरी व गैंगस्टर आदि के करीब 9 अभियोग पंजीकृत है। उसकी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। मगर वो पुलिस की गिरफ्त में न आ सका।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार चार की मौत, कई घायल

 

यहां से शेयर करें