Police Commissionerate Ghaziabad: पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने नवम्बर माह में प्राप्त प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया। पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कमिश्नरेट के 19 थानों ने उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और समयबद्ध शिकायत निस्तारण के आधार पर यह उपलब्धि प्राप्त की। उप्र शासन और मुख्यमंत्री कार्यालय की मूल्यांकन रिपोर्ट में कमिश्नरेट गाजियाबाद के जरिए नवम्बर माह में प्राप्त कुल 476 शिकायतों में 444 शिकायतकतार्ओं ने संतुष्टि व्यक्त की, जिससे संतुष्टि दर 93.28 प्रतिशत रही, जो शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम 90 प्रतिशत से अधिक है। 11 शिकायतों का रैंडम जांच में उत्कृष्ट गुणवत्ता पाई गई और कुल 461 शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क स्थापित कर 96.85 प्रतिशत अनुपालन किया गया।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मार्गदर्शन में जनभागीदारी को बढ़ाने हेतु वादी संवाद नीति लागू की गई, जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को सभी थानों में संवाद दिवस आयोजित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त अपराध रोकथाम, गंभीर अपराधियों से संवाद और वैज्ञानिक विवेचना के माध्यम से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। कमिश्नरेट गाजियाबाद की यह सफलता जनता के साथ संवाद और समस्याओं के समयबद्ध समाधान का प्रत्यक्ष परिणाम है।
पुलिस कमिश्नरेट जनता को आश्वस्त करता है कि भविष्य में भी पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील पुलिसिंग इसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगी।

