इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक महिला को बेटे की चाहत में पति और सास दूसरे शख्स से संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। शादी के बाद महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया तो उसकी डंडों से पिटाई की। जब विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को चाकू से घायल कर घर से निकाल दिया। इंदिरापुरम थाने में पति, सास व ससुर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
महिला की शादी सन 2010 में इंदिरापुरम के एक युवक से हुई थी। दहेज में 20 लाख रुपये और कार नहीं देने पर महिला को मारपीट कर प्रताड़ित किया। कुछ समय बाद एक ऑफिस में नौकरी की तो ससुराल के लोग शक करते थे। आरोप है कि पति ने शादी के एक हफ्ते बाद ही उन्हें डंडे से पीटा फिर कमरे में बंद कर कई दिन तक खाना नहीं दिया। उन्होंने माफी मांगी तो कुछ मामला शांत हो गया। इस बीच आरोपी पति की नौकरी विदेश में लग गई तो वह उन्हें भी साथ ले गया। वहां महिला ने एक बेटी को जबकि दो वर्ष बाद गुड़गांव के अस्पताल में दूसरी बेटी को जन्म दिया। आरोप यह भी है कि दो बेटियों के जन्म के बाद ससुरालियों ने उन्हें डंडों से पीटकर कई दिनों तक खाना नहीं दिया। बेटे की चाहत में पति और सास उन पर दूसरे शख्स से संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि मामले में पति, सास और ससुर पर दहेज मांगने, मारपीट, चाकू से हमला व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।