पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने रिटायर्ड कर्मियों को उनके उच्चतर मानद रैंक बैज प्रदान किए

New Delhi news दिल्ली पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को हुए एक समारोह में 111 कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन मानद पदोन्नित दी गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कांस्टेबल से लेकर उपनिरीक्षक तक को उनके उच्चतर मानद रैंक के बैज प्रदान किए गए। अधिकारियों के अनुसार, ये पदोन्नतियां मानद रैंक पदोन्नति योजना के तहत प्रदान की गईं।

समारोह की शुरुआत स्पेशल सीपी रॉबिन हिबू के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और योजना तथा समारोह के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह पहल दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा 31 दिसंबर 2025 को दी गई मंजूरी के बाद शुरू हुई थी, जब पहला समारोह आयोजित किया गया था।

कमिश्नर ने गृह मंत्रालय और एलजी का जताया आभार

अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल दिल्ली को मानद रैंक योजना को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने रिटायर हो रहे कर्मियों के विभाग व समाज में बहुमूल्य योगदान की सराहना की। सेवा के अंतिम दिन तक जोश बनाए रखने के लिए उनकी तारीफ करते हुए, उन्होंने रिटायरमेंट के बाद सुखी व स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। कमिश्नर ने रॉबिन हिबू, जाइंट सीपी सुमन गोयल, एडिशनल सीपी संजय भाटिया, डीसीपी (मुख्यालय) राकेश पवेरिया समेत मुख्यालय टीम के प्रयासों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन सुमन गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी, रिटायर हो रहे कर्मी तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

New Delhi news

यहां से शेयर करें