पुलिस ने  24 घंटे के भीतर   तीन लुटेरों को पकड़ा 

new delhi news  चौकी कापसहेड़ा पुलिस ने  24 घंटे के भीतर   तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। डीसीपी  सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते  हुए बताया कि शोएब पुत्र मो. सब्बीर उर्फ लफेदार निवासी अमित यादव का मकान, कापसहेड़ा, दिल्ली , रोहन सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी एक्सटेंशन मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली, और  आकाश कुमार उर्फ अलवादी पुत्र हाकिम सिंह निवासी सूर्य विहार वाली गली, कापसहेड़ा, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी 1500/- रुपये और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद किया गया है । डीसीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ में उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन एक राहगीर को 2500 रुपये में बेच दिया गया था और 500 रुपये नकद खाने-पीने पर खर्च कर दिए गए थे। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यहां से शेयर करें