ghaziabad news क्राइम ब्रांच गाजियाबाद की स्वाट टीम और थाना वेवसिटी पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 187 किलोग्राम गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त आयशर कैन्टर बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख है।
डीसीपी क्राइम पियूष कुमार ने बताया कि आरोपी गांजे को उड़ीसा राज्य से प्लास्टिक तिरपाल के नीचे छिपाकर कैंटर वाहन के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तस्करी के लिए ला रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान राकेश पुत्र महेश चन्द ( 42), निवासी ग्राम माधौगंज, थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 5वीं पास है और ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता है। उसके पास दो निजी कैंटर वाहन हैं और पूर्व में वह तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। करीब छह महीने पहले उसकी मुलाकात सोनू गुप्ता (निवासी एटा) और कौशलेन्द्र (निवासी फिरोजाबाद) से हुई, जो गांजे के बड़े तस्कर हैं। ये दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजा मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते हैं।
राकेश ने बताया कि वह इनके इशारे पर गांजा ला रहा था, जबकि सोनू और कौशलेन्द्र निजी गाड़ी से कैन्टर के आगे-पीछे चल रहे थे और गिरफ्तारी से पहले मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि फरार तस्करों सोनू गुप्ता और कौशलेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

ghaziabad news

