Ghaziabad News : प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण करा रहे महिला-पुरुष समेत 15 पकड़े
1 min read

Ghaziabad News : प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण करा रहे महिला-पुरुष समेत 15 पकड़े

Ghaziabad News : साहिबाबाद पुलिस ने प्रार्थना सभा के बहाने हिंदू लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने वाले 15 महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है। यह लोग ईसाई धर्म में आने के लिए लोगों को हर तरह का प्रलोभन देते थे। जिनके पास से पुलिस ने एक गिटार, पांच बाइबल पुस्तकें, दो गीत की पवित्र पुस्तकें, आदि सामान बरामद किया है।

Ghaziabad News :

गांव करहैड़ा निवासी सुभाष चंद जाटव ने साहिबाबाद थाने में इस मामले में शिकायत की थी। सुभाष चंद ने बताया, 17 सितंबर की शाम 4 बजे गांव का दिनेश मिला और बताया कि उसके घर पर प्रोग्राम है। अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ क्रार्यक्रम में चला गया। कार्यक्रम में कुछ महिला-पुरुष बैठे हुए थे, जो ईसाई धर्म के बारे में बता रहे थे। यह भी कह रहे थे कि अगर वे ईसाई धर्म अपना लेते हैं तो उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे। वह पैसे का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए कह रहे थे।

Ghaziabad News :

एसीपी साहिबाबाद भास्कक वर्मा ने बताया कि इन लोगों ने बचपन में ही ईसाई धर्म अपना लिया था। 17 सितंबर को करहैड़ा गांव निवासी दिनेश ने प्रार्थना सभा के लिए अपने घर पर बुलाया था। यह लोग ईसाई धर्म की विशेषताएं बता रहे थे और लोगों को अपने धर्म से जोड़ने के लिए लालच देते थे। पुलिस ने दिनेश, चंद देव राय, बबलू, राजन वर्मा, जॉय, अशमत उस्मान, अजय, राजकुमार, अनीता, जयादास, मीनू, रेखा कुमारी, रूचिका, मीनू कुमारी और गुडि को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें ज्यादातर महिला-पुरुष दिल्ली में बदरपुर, जेजे कॉलोनी मदनपुर, सरिता विहार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अब कितने लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।

Noida Crime News : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल

Ghaziabad News :

यहां से शेयर करें