Noida News: पुलिस ने पकड़ा ऐसा गिरोह जो मोबाइल टावरों से चोरी करने में है माहिर
1 min read

Noida News: पुलिस ने पकड़ा ऐसा गिरोह जो मोबाइल टावरों से चोरी करने में है माहिर

Noida News: । थाना फेस 3 पुलिस और स्वाट 2 टीम ने मोबाइल टावरों से आरआरयू और बैटरी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी कर दिल्ली की अलग-अलग मार्केट में उसे बेच देते थे। बताया जा रहा है कि तीनों राजस्थान से वांटेड भी चल रहे हैं।

यह भी पढ़े : Noida News: शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल, जानिए कितने मुकदमे थे दर्ज

डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी (DCP Crime Shakti Awasthi) ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस और स्वाट 2 टीम ने मामूरा चौक से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नितिन कुमार, आकाश और सागर के रूप में हुई है। तीनों आरोपी गाजियाबाद के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी की गई 3 आरआयू और 1 ओरा कमर्शियल गाड़ी बरामद की गई है। डीसीपी ने बताया कि मार्केट में एक आरआरयू की कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये है। इनके कब्जे से 3 बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करीब 15 से 18 लाख रुपये के बीच है। डीसीपी ने बताया कि कार से दिन में रेकी कर रात को वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।  थाना फेस 3 प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले करीब 3 साल से वारदात कर रहे थे। पूछताछ करने पर पता चलस है कि आरोपी नोएडा, राजस्थानए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में कई मोबाइल टावरों से आरआरयू और बैटरी चोरी कर के हैं। चोरी का माल आरोपी दिल्ली में बेच देते थे।

यहां से शेयर करें