पुलिस ने अंतरराज्यीय ‘राजन गैंग’ का भंडाफोड़ कर पांच सदस्य दबोचे

ghaziabad news क्राइम ब्रांच और थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने देर रात मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय वाहन चोर राजन गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 चोरी के दोपहिया वाहन , तीन एलएनजीए उपकरण, चार फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बरामद बरामद किया है।
एसीएपी क्राइम ब्रांच सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गैंग लीडर रोहन चौधरी उर्फ राजन, हत्या जैसे संगीन मामलों समेत अब तक 200 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान रोहन चौधरी उर्फ राजन निवासी मुरादनगर, गाजिÞयाबाद , इरफान निवासी काशीपुर, उत्तराखंड, अश्वनी मिश्रा निवासी नैनी, प्रयागराज, मेजर सिंह निवासी पानीपत, हरियाणा और अश्वनी शर्मा निवासी नंदग्राम, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत विभिन्न जनपदों और थानों में हत्या, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और स्नैचिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। गैंग के लीडर रोहन चौधरी उर्फ राजन ने 2007 में नाबालिग रहते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। गैंग का नेटवर्क दिल्ली के रोहिणी, मायापुरी, शाहदरा, गाजियाबाद के साहिबाबाद, इंदिरापुरम और मेरठ तक फैला है।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें