पुलिस ने शिवम हत्याकांड का भंडाफोड़ कर किशोर समेत तीन आरोपी पकड़े

ghaziabad news  थाना अंकुर विहार पुलिस ने अंकुर विहार शिवम हत्याकांड का भंडाफोड़ करते हुए बुधवार को किशोर समेत तीन आरोपियों को आकाश विहार (अंकुर विहार) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसीपी अंकुर विकार, अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकयत कर्ता राघवेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम हचौड़ा (हरदोई) ने आरोप लगाया था कि भांजे शिवम की हत्या मोहसीन (20) और सूरज (19 ) ने की, जबकि एक अन्य नाबालिग इनके साथ था।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर बुधवार को तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहसीन पुत्र नूरुद्दीन, गढ़ढा कालोनी, ट्रोनिका सिटी, सूरज, पुत्र रामकुमार, कासिम विहार, ट्रोनिका सिटी और एक किशोर के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों बताया कि 20 जुलाई को वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे। सभापुर अंडरपास के पास भांग पीने लगे, कुछ समय बाद उनके बीच किसी बात क ो लेकर विवाद हो गया। सूरज और नाबालिग ने मृतक को पकड़ा और मोहसीन ने चाकू से शिवम की छाती और सिर पर हमले किए। हमले के बाद उन्होंने मोबाइल और चाकू छुपा दिए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें